मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। शहर से लेकर गांवों तक में हाट बाजार की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हैं। यहां तक कि चाय की दुकानें भी बंद हैं। लोग घरों में कैद हैं। चौक-चौराहों पर पुलिस का पहरा है। बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोग सुरक्षा कर्मियों के निशाने पर हैं। पुलिसकर्मी उन्हें खदेड़ने के साथ कानूनी कार्रवाई भी कर रही है। इस बीच पुलिस लोगों को उठक-बैठक कराने से लेकर कई दंड दे रहे हैं। प्रथम चरण लॉकडाउन के दौरान कुछ शांत दिख रही पुलिस भी अब पूरे फार्म में है। इस बीच पिछले चार दिन में पांच सौ से अधिक वाहनों से जुर्माना राशि की वसूली की जा चुकी है। यह अभियान शनिवार को भी जारी रहा। अभी वर्तमान समय में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरा चरण में पहले चरण की अपेक्षा कुछ अधिक सतर्कता दिख रही है। पिछले दो-तीन दिन से लॉकडाउन तोड़ने में बदनाम रहे इलाकों व गली मुहल्लों में चहलकदमी करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर बढ़ गई है। उधर पुलिस ने जिले की सीमा को सील करने के बाद सीमावर्ती इलाकों में बाइक लेकर निकलने वाले लोगों की जांच की। इस दौरान जरूरी काम से भी बगैर ड्राइविग लाइसेंस व हेलमेट पहने निकलने पर पुलिस ने जुर्माना वसूला। वही थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि थावे बाजार के ओवर ब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान लॉक डाउन के उल्लंघन के दौरान 24 बाइक चालको से 12000रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।