मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। जिले में कोरोना के नौ और पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई। इनमें सात मरीज गोपालगंज जिले के जबकि दो मरीज दरभंगा व मधुबनी जिले के हैं। जिले के सात मरीजों में से दो भोरे, दो फुलवरिया के तथा एक-एक मरीज गोपालगंज, बैकुंठपुर तथा पंचदेवरी प्रखंड के हैं। जिले में 24 दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद संबंधित इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई। पूर्व में जिले में मिले तीन कोरोना पॉजिटव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। रविवार को सामने आए सभी नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि सदर प्रखंड में एक 19 वर्ष का युवक कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। इस युवक का कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री अबतक सामने नहीं आई है। करीब दस दिन पूर्व उसे सर्दी व खांसी की शिकायत हुई। इसी प्रकार फुलवरिया प्रखंड में पॉजिटिव पाए गए 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इनका एक रिश्तेदार भी पॉजिटिव पाया गया है। ये बुजुर्ग पिछले कई साल में कभी बाहर नहीं गये। इनके घर का कोई सदस्य भी बाहर नहीं गया है। इनके दो पुत्र में एक की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इनका दूसरा पुत्र घर पर ही रहकर पिता के साथ खेती करता है। बुजुर्ग गांव के पास बंशी बतरहा बाजार में जाया करते थे। वहां वे एक दुकान पर चाय भी पीते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि बंशी बतरहा बाजार में ही ये किसी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उधर भोरे प्रखंड के में पॉजिटिव मिली 60 वर्षीया महिला के अलावा एक अन्य महिला का भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आया है। जबकि पंचदेवरी प्रखंड की 50 वर्षीया महिला व बैकुंठपुर प्रखंड के एक युवक का भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आया है। प्रशासनिक स्तर पर पॉजिटिव मिले जिले के सभी सात लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।

Click & Subscribe

Previous articleमधुबनी जिला में पांच संक्रमित करोना पॉजिटिव पाए गए हैं
Next articleमोतिहारी में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी चार नए मरीज मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here