मदरलैंड संवाददाता, सीवान
गोरेयाकोठी(सीवान) ।प्रखण्ड के सरेया पंचायत के कापियां हाथा गांव में बारिश होने पर इस रास्ते पर कीचड़ जमा हो जा रहा है, जिससे राहगीरों के गिरकर चोटिल होने का सिलसिजा जारी है। आपको बताते चले कि आज तक यह रोड कच्ची है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कीचड़ भरी सड़क के सामने मुखिया, बिधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जमकर
खूब नारे लगाए गए और तत्काल व्यापक जनहित में इस सड़क को पिच बनवाने की मांग की गई। कापियां हाथा गांव की आबादी करीब पांच हजार की है। गांव में आने-जाने के लिए तीन रास्ते हैँ। इन रास्तों से प्रतिदिन आधा दर्जन गांवों के लोग आते-जाते हैं। इस समय बारिश के कारण सड़क पर घुटने के बराबर पानी लग जाता है और हर दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। आने जाने में काफी कठिनाई होती है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि  इस गांव में आज तक सड़क नही बनी है। गांव में सड़क न होने से वर्ष 2018 में ग्रामीण ने चंदा इकट्ठा कर पूरे सड़क को मिटीकरण करवाने का कार्य किए थे।अब बदहाल सड़क को ठीक कराने की मांग मुखिया, बिधायक से लेकर जिला प्रशासन तक से की गई है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने कीचड़ भारी सड़क के सामने प्रदर्शन किया। कीचड़ भरी सड़क के सामने नारेबाजी की। सड़क को पिच बनवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि ऐसा न होने पर भारी आंदोलन किया जाएगा।
Previous articleनौकरी का झांसा देकर शिक्षक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
Next articleपार्टी संस्थापक को दी गयी भावभीनी श्रध्दांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here