मदरलैंड संवाददाता, सीवान ।
सीवान के गोरेयाकोठी के सिसई गांव स्थित एक क्वारेंटीन सेंटर में रविवार को एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गयी। मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मजदूर की मौत के बाद लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है।गोरेयाकोठी के सिसई क्वारेंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत के बाद हड़कंप मच गया। मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है।मौत के बाद वहां ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है। लेकिन प्रवासी मजदूर की मौत के बाद वहां लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है। वहीं मृतक के भाई ने डाक्टर और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक की तीन बेटियां और एक बेटा है। वहीं मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।