नई दिल्ली । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) एआईएफएफ द्वारा समर्थित इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) कोरोना महामारी के बाद देश में शुरू होने वाली पहली बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी।। गोवा में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के दिसंबर में शुरू होने की संभावना है।
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘ एआईएफएफ ने सबसे पहले देश में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की दिशा में पहला कदम उठाया है। यह इसलिए संभव सका है क्योंकि सभी हितधारक इसके लिए काम कर रहे हैं। पटेल ने कहा, ‘‘ हमारा उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ इन प्रयासों को कारगर बनाना है। यहां तक कि सबसे छोटी इकाई भी अहम भूमिका निभाती है।’’ वहीं आईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि यह संस्था देश में इस खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय टीमों के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे है। कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान अन्य सभी खेल गतिविधियों की तरह फुटबॉल भी पूरी तरह से रूक गया था।

Previous article वार्नर की अनुपस्थिति में पारी शुरु कर सकते हैं लाबुशैन
Next article ऑस्ट्रेलियन ओपन से वापसी करेंगे फेडरर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here