मदरलैंड संवाददाता,

मदरलैंड/मढ़ौरा (सारण ) । प्रखंड के शिल्हौरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक राय ने वार्ड पार्षदों के साथ ग्रामीणों के बीच साबुन और  मास्क वितरण किया । मुखिया प्रतिनिधि ने सरकारी और प्रशासनिक आदेश का हवाला देते हुए ग्रामीणों से कहा कि सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए जब भी घर से बाहर निकलें मास्क का प्रयोग जरूर  करें । मास्क के प्रयोग और शारीरिक दूर से ही हम कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचा सकेंगे । इसके साथ ही बार बार साबुन से हाथ धो कर भी हम स्वयं को वायरस के प्रभाव से मुक्त कर सकेंगे । ग्रामीणों द्वारा रोजगार संबंधी सवाल पर उन्होने कहा कि मनरेगा से जितना संभव होगा वाह तो किया जाएगा किन्तु बड़े पैमाने पर रोजगार देने के लिए सरकार को आगे आ कर बंद पड़ी फैक्ट्रियों को खोलना चाहिये तभी किसान मजदूरो के हक में बेहतर काम हो सकेगा । रोजी रोजगार की दिशा में सरकार की उदासीनता पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि अगर सरकार की मंशा ठीक होती तो इन बंद पड़ी फैक्ट्रियों को कब का चालू करा दिया गया होता । मगर ये बंद पड़ी फैक्ट्रियां चुनावी मुद्दा भर रह गयी हैँ । हर एम पी , एम एल ए चुनाव के समय इन्हें चालू कराने के वायदे किए जाते हैँ और चुनाव बाद हर विजयी प्रत्याशी अपने वादे भूल जाते हैँ । अगर ये फैक्ट्रियां चालू हो जाये तो किसान मजदूर व्यवसायी सबका भला हो सकता है । खैर अभी आम लोग एकजुट होकर कोरोना से बचाव का संकल्प लें और उसे हरा कर विजयी बने ।

Click & Subscribe

Previous articleसामाजिक कार्यकर्ता द्वारा गरीब बच्चों के बीच बांटी गई कलम और कॉपी
Next article28-28 लाख के दो ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन लगाएंगी शहर के सड़कों पर झाड़ू, सवा तीन करोड़ के सफाई संसाधनों की ई-निविदा जारी: गरिमा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here