मदरलैंड संवाददाता,

गुठनी(सीवान) ।गुठनी थाना क्षेत्र के ताली करमा गांव में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक अपराधी को हथियार व गोली के साथ मौके पर ही पकड़ लिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ताली करमा गांव में सुबह 7 बजे शराब तस्करी के मुखबिरी के आरोप में यूपी से आए अपराधियों ने स्थानीय युवक यशवंत गिरी पर पिस्तौल तान दी। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने अपराधियों को घेर लिया। जिसके बाद ग्रामीणों से धीरे देख अपराधियों वहां से पैदल ही यूपी की सीमा में भागने में सफल हुए। जबकि ग्रामीणों ने मौके से एक अपराधी को पकड़ लिया। और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी पहचान यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के एड़ी गांव निवासी कालीचरण चौहान के रूप में हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पकड़े गए अपराधी के पास एक पिस्टल, चार गोली और मौके से तीन बाइक जिसमें एक ग्लैमर और दो स्प्लेंडर प्लस बरामद की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल व गोली बरामद किया। वही पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों के पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
थाना क्षेत्र के ताली करमदहा गांव में शनिवार की सुबह पकड़े गए अपराधी के पास से ग्रामीणों ने हथियार व गोली बरामद किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस यूपी से सटे सीमा होने के बाद भी लापरवाही बरतती है। जिससे यूपी के रास्ते बिहार की सीमा में शराब तस्करी और अपराधी खुलेआम आते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पुलिस लगातार गश्त व शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करती तो शायद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं रहते। ग्रामीणों का आरोप था कि यूपी पुलिस के द्वारा है शराब तस्करों को सह दिया जाता है।
शराब कारोबारियों का सेफ जोन बना है गांव
शनिवार को ताली करमहा गांव में पकड़े गए अपराधी को लेने गई पुलिस का ग्रामीणों के आक्रोश का भारी सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप था कि शराब कारोबारियों का सिर्फ जो यह गांव बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना था कि यूपी सीमा से सटे बनकटा थाना क्षेत्र के पास ही शराब की भट्टी स्थित है। जिससे थाना क्षेत्र के कई गांव में शराब तस्करी खुलेआम की जाती है और ताली करमहा गांव के रास्ते ही पूरे गुठनी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी होती है। मौके पर पहुंचे यूपी पुलिस के अधिकारियों को भी स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जबकि इस मामले में थाना अध्यक्ष मनोरंजन कुमार का कहना है कि पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। और किसी भी शराब तस्कर को बख्शा नहीं जायेगा।
अपराधियों के खिलाफ पुलिस कर रही है छापेमारी
गुठनी थाना क्षेत्र के ताली कर्म हां गांव में पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ग्रामीणों का कहना था कि पकड़े गए अपराधी के साथियों ने उसे कई बार छुड़ाने के लिए प्रयास किया। उनका आरोप था कि अपराधी हथियार दिखाकर उसे छुड़ाने का प्रयास किये। पर मौके पर पहुंची गुठनी पुलिस और बनाता पुलिस को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए। इस मामले में पकड़े गए अपराधी के शिनाख्त पर और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में एसपी अभिनव कुमार का कहना था कि पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर इसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleविश्व तंबाकू निषेध दिवस : तंबाकू सेवन से नहीं रखें कोई वास्ता , कोरोना को हराने का यही है रास्ता
Next articleसोशल मीडिया पर वायरल विधानसभा चुनाव की घोषणा महज अफवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here