मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मैना घाट के चिल्लारही बहियार से सटे कच्ची सड़क में शनिवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक बाईक पर सवार दो युवकों को गोली मार दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिसमे बाइक सवार एक 30 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे ईलाज हेतु सोनवर्षा राज स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।  वहीं इस घटना को लेकर मृतक के भाई तुलसी महतो बिंदटोली ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा कि  मेरा भाई  मुकेश महतो ग्रामीण चिकित्सक है वह अपने एक सहयोगी पवन महतो के साथ हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बीआर 19 एन 7635 पर सवार होकर  सोनवर्षा राज बाजार से दवाई लेकर अपने गांव लौट रहा था कि इसी दौरान मैना घाट के चिल्लारही बहियार के समीप पूर्व से घात लगाए बैठ गांव के ही पंकज महतो ,दीपक महतो , जोगिंदर महतो ने अपने साथियों के साथ मुकेश महतो की बाईक रूकवा कर उसके सिर मे और पवन महतो के दोनों जांघो में गोली मार दिया। इस घटना में मुकेश महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि जख्मी पवन महतो को उसके परिजनों द्वारा सोनवर्षा राज पीएचसी में भर्ती कराया गया जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि  मृतक के भाई तुलसी महतो के ब्यान पर गांव के ही सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त पंकज महतो ,दीपक महतो , जोगिंदर महतो को विंदटोली से गिरफ्तार कर लिया गया है इन,य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।

 

Click & Subscribe

Previous articleमोकामा में श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन पर बंद पड़े दूकानों से लेकर तोड़ डाले ट्रेनों की खिड़कियां
Next articleकोरोना काल में दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हैं डॉ मुकेश मिश्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here