मदरलैंड संवाददाता,

कटिहार जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के लगभग सभी सीमाओं पर लॉक डाउन के पालन ग्राम राक्षदल के सदस्य सहयोग कर रहे हैं। पूरे दिन सड़क पर धूप व धूल में खड़े होकर प्रतिबंध रूप से बिहार ग्राम रक्षा दल प्रखंड प्रशासन के साथ कार्य कर रहे हैं। इस दौरान सभी बिहार ग्राम रक्षा दल के बीच संघ के जवानों ने सेंट्रल बैंक चौक स्थित बेरिकेडिंग के समीप बैठक किया। और इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव से आग्रह किया गया है कि जो ग्राम रक्षा दल के जवान निस्वार्थ अपना सेवा दे रहे हैं, इसके लिए सभी को मानदेय देकर इन जवानों का हौसला को बढ़ाया जाए। वे लोग इस कोरोना महामारी के वक्त सेवा दे रहे हैं, ऐसे आगे भी दे सके जवानों ने मांग किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद कुमार कुलजीत पिंटू सिंह ने पहुंचकर सभी ग्राम रक्षा दल के जवानों का हौसला बुलंद किया। इस बैठक में मुख्य रूप से पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद और जिविका के मीरा दीदी शामिल थे। इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मरांडी, उपाध्यक्ष मयंक कुमार साह, सचिव परवेज खान, कोषाध्यक्ष रेशम कुमारी के साथ नूर आलम, हजरत अली और प्रखंड के तमाम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleप्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आवसित रोजेदारों को इफ्तार की हुई विशेष व्यवस्था
Next articleअपनी परवाह नहीं लोगों की सेवा में लगे रहते हैं: बीडीओ आनंद कोरोना के खिलाफ जंग में निभा रहे नायक की भूमिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here