मदरलैंड संवाददाता, मझौलिया
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत तिरवाह क्षेत्र के महनवा गांव में स्टेट बैंक से संबर्द ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले संचालक अरुण पटेल शुक्रवार की संध्या भारतीय स्टेट बैंक रतनमाला से पैसा लेकर गांव लौट रहे थे। इसी बीच रमपुरवा चीमनी के आगे सड़क टुटहवा ढाला समीप पूर्व से मोटरसाईकिल खड़ा कर घात लगाए दो अपराधियों ने गाड़ी रोक चाबी निकालकर फायरिंग कर दी। इस बीच संचालक बाल बाल बचकर भागने लगे।आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक अपराधी संचालक कि गाड़ी छोड़ चाभी लेकर भाग निकले। संचालक अरुण पटेल ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र में ग्राहकों के भुगतान हेतु रतनमाला स्टेट बैंक से लगभग चार लाख रुपया की निकासी किया था। जिसको गाड़ी के डिक्की में रखकर ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी अपने मुंह को बांधे हुए थे। जिससे चेहरा पहचान नहीं हो सका। इसी बीच घटना की सूचना पर महनवा आ रही मझौलिया पुलिस ने रास्ते में जौकटिया कि ओर रोड़ में मोटरसाईकिल खड़ा कर अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट डिक्की में रखे दो युवकों को शंका के आधार पर पकड़कर पूछ ताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना का उद्भेदन हो जायेगा।