23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने अपने खेल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह अमेरिकी ओपन खेलना चाहती हैं। सेरेना ने अमेरिकी टेनिस संघ के टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के दौरान दिखाए गए वीडियो में बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन खेलने को बेताब हैं जहां वह छह बार खिताब जीत चुकी हैं।

हालांकि कोरोना वायरस महामारी के वजह से 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन फरवरी में खत्म हो गया था। इसके बाद से फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया और विम्बलडन रद्द हो गया।

जानकारी के लिए बता दें की कनाडा में रोजर्स कप पुरुष टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के वजह से इस साल नहीं खेला जायेगा। बुधवार को टेनिस कनाडा ने घोषणा की कि अब यह टूर्नामेंट सात अगस्त 2021 से शुरू होगा। टोरंटो और मांट्रियल में बारी बारी से होने वाला यह टूर्नामेंट इस साल आठ से 16 अगस्त के बीच टोरंटो में खेला जाना था। रोजर्स कप 2020 महिला टूर्नामेंट मांट्रियल में होना था जो अगले साल होगा।

Previous articleमहेश भट्ट और रिया को सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार मान रहे यूजर्स
Next articleप्रधानमंत्री लोबससांगेय ने गलवान वैली पर दिया बड़ा बयान, कहा-घाटी पर चीन का कोई अधिकार नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here