ब्यूनस आयर्स । नए बजट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ग्वाटेमाला शहर के कांग्रेस इमारत में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने विधान इमारत की खिड़कियों पर जलती हुई वस्तुएं फेंकी। राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांड्रो गियामातेई ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर चेतावनी दी। श्री गियामातेई ने कहा ‎कि किसी भी कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन किसी को भी निजी या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं है। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा उस पर कड़ी कारर्वाई की जाएगी। गौरतलब है ‎कि बता दें कि ग्वाटेमाला मध्य अमेरिका में स्थित एक देश है जिसके उत्तर-पश्चिम में मेक्सिको, दक्षिण पश्चिम में प्रशांत महासागर, उत्तर-पूर्व में बेलीज़, पूर्व में कैरेबियन और दक्षिण पूर्व में होंडुरास और अल साल्वाडोर स्थित है। महज 1,10,000 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाले इस देश की जनसंख्या लगभग 1,40,00,000 है। इस प्रतिनिधि लोकतंत्रिक देश की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी है। ग्वाटेमाला की समृद्ध जैविकी और अद्वितीय पारिस्थितिकी इसे जैव विविधता के लिहाज से महत्वपूर्ण बनाती है।

Previous article ड्रैगन के विरोध के बावजूद अमेरिका-ताइवान ने आर्थिक संबंधों के ब्‍लूप्र‍िंट पर किए हस्ताक्षर
Next article अस्पताल में मरीज की मौत पर सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here