मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रह है। वहीं, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर में शुक्रवार को एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं ग्वालियर में दो पॉजिटिव सामने आए हैं।बदतिया में इंदरगढ़ निवासी एक तीन साल की बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली है। यहां अब 5 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। 3 वर्षीय बालिका की दादी की 4 मई को तेरहवीं थी। इसमें ग्वालियर से उसके बुआ-फूफा इंदरगढ़ आए हुए थे, वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
वहीं, शिवपुरी में 13 साल के मासूम कोरोना संक्रमित मिला है। वह अपने मजदूर माता-पिता के साथ अहमदाबाद के ग्राम साखेजा से 15 मई को शिवपुरी लौटा था। शिवपुरी में अब कोरोना के 7 मरीज हो गए हैं।बश्योपुर के जावदेश्वर गांव का युवक संक्रमित मिला है। यह चार दिन से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है वहीं प्रदेश में शुक्रवार को 48 नए मरीज बढ़कर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6119 हो गया है।
बता दें की आइसीएमआर की गाइड लाइन में परिवर्तन के साथ ही सैंपलिंग की संख्या आधी रह गई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। ग्वालियर के डबरा में कोरोना संक्रमण प्रशासन की बड़ी परेशानी बना हुआ है। यहां पर मरीजों का मिलना अब भी लगातार जारी है। शुक्रवार को भी ग्वालियर जिले में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें एक डबरा से है। इस प्रकार ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या 98 हो चुकी है, जिसमें से 28 केवल डबरा के हैं।