लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ हैंडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 400 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ ही अपनी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गये हैं। वहीं अपनी धरती पर 493 विकेट लेकर नंबर एक पर श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम 350 विकेट हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं।
वहीं एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अभी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उनके नाम 630 विकेट हो गये । मुरलीधरन 800 विकेट लेकर पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न 708 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले के नाम 619 वहीं ग्लेन मैकग्रा के नाम 563 विकेट हैं। एंडरसन ने अब तक भारत के खिलाफ इस सीरीज में कुल 13 विकेट लिए हैं।