नई दिल्ली। घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। इसमें 30-30 पैसे प्रति लीटर की बढ़त आई है। इससे पहले भी यह 35-35 पैसे प्रति लीटर ऊपर आया था। वहीं पिछले एक सप्ताह से दाम स्थिर बने हुए थे। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 86.95 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है जबकि डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है।
इससे पहले जनवरी और फरवरी में केवल 12 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 03.24 रुपये महंगा हो गया है। इससे लगभग सभी शहरों में पेट्रोल शीर्ष पर चला गया। इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम ऊपर आये हैं। गत 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर है। कल भी डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। आज फिर यह 30 पैसे प्रति लीटर ऊपर आया। नए साल में 12 दिनों में ही डीजल 03.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है। देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गयी है।