मदरलैंड संवाददाता,

अररिया – लोग शांतिपूर्ण माहौल में अपने घरों में रहकर नमाज अदा करें। ईद एक बहुत बड़ा त्योहार है मगर कोरोना संक्रमण काल मे अपनी हिफाजत भी करना जरूरी है इसलिए लोग शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कर ही त्योहार मनाए। ये बातें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कही। वे शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे मगर सबका रिपोर्ट निगेटिव आ गया है। फिलहाल जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नही है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों को को क्वारंटाइन सेंटर से आजाद कर होम क्वारंटाइन में रहने का सलाह दिया गया है। जिलेवासियों से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि अपने- अपने घरों में रहकर शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाए। लॉकडाउन के नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहा है ताकि जिलेवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। 38 लाख लोगों के घरों में किया गया सर्वे डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन द्वारा घर- घर जा कर कोरोना संक्रमण की जानकारी ली गई। अब तक 38 लाख लोगों का सर्वे किया गया है। किसी भी व्यक्ति में कोरोना का कोई लक्ष्ण नही पाया गया है। सर्वेक्षण कार्य अभी भी जारी है कोई भी मरीज पाए जाने पर इसकी सूचना सार्वजनिक की जायेगी। – 27 ट्रेनों से 23 हजार लोग पहुंचे अररिया डीएम ने बताया कि दूसरे राज्य में रहने वाले 23 हजार मजदूर और छात्र अब तक 27 ट्रेनों के माध्यम से अररिया पहुंचे है। जिले में बने 453 क्वारंटाइन सेंटर में इन सबो के आवासन और भोजन की व्यव्यस्था की गई है। जिला प्रशासन इन सेंटरो में रहने वाले लोगों की हर सुविधा का ख्याल रख रही है। खाने में लजीज और पौष्टिक व्यंजन के साथ कपड़े, जग, बाल्टी, ग्लास और मछड्डदानी आदि की भी व्यव्यस्था की गई है। इसके अलावा 450 बसों के माध्यम से अन्य जिले के प्रवासी मजदूरों और छात्रों को भी उनके घर रवाना किया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleसांसद ने किया परमान नदी तटबंध का मुआयना 
Next articleसामाजिक संस्था के सौजन्य से मास्क व साबुन का वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here