मदरलैण्ड संवाददाता, बगहा
प्रखंड बगहा एक के अंतर्गत पूर्वी लगूनाहा स्थित गांव के तालिमी मरकज के शिक्षक लाल मोहम्मद गद्दी अपने गांव के सभी लोगों को घरों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। तथा अपने गांव के मस्जिद में लोगों को नमाज पढ़ने से कोरोना वायरस कोविड 19 को लेकर रोक रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन हम सभी देशवासियों को मानना सबसे बड़ा फर्ज है। क्योंकि यह बीमारी एक आदमी को दूसरे आदमी के संपर्क से ही फैल रही है ।इसलिए एक जगह एकत्रित इकट्ठा नहीं होना है ।हमने अपने मोहल्ले के अंदर मुस्लिम समुदाय के तमाम लोगों से अपने घरों में नमाज रोजा इफ्तारी वगैरह करने के लिए कहां है ।और लोग इस बात को मान भी रहे हैं ।सभी लोग अपने घरों में नमाज पढ़ रहे हैं। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉक डाउन लागू है ।तथा लॉक डाउन की दूसरी पाली की अवधि 3 मई तक जारी है इसी बीच 25 अप्रैल से रमजान का पवित्र महीना का प्रारंभ हो चला है। जिसके कारण मुस्लिम समुदाय अपने घरों में ही नमाज वगैरह पढ़ रहे हैं ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तालिमी मरकज के शिक्षक लाल मोहम्मद गद्दी का शिक्षा से बहुत पुराना रिश्ता रहा है ।वह वर्षों से गरीब असहाय बच्चों एवं बच्चियों को शिक्षा देते आ रहे हैं ।और निशुल्क शिक्षा देना वह पुण्य मानते हैं ।बताते हैं की बरसों से मैं बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी देता हूं मुझे बड़ी प्रसन्नता होती है ।सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी तथा मिलनसार एवं हिंदू मुस्लिम एकता विचारधारा रखने वाले शिक्षक लाल मोहम्मद गद्दी ने बताया कि बच्चों की सेवा करने से मुझे ऊपर वाले ने एक छोटा सी नौकरी तालिमी मरकज का शिक्षक ही बना दिया यह देन बच्चों को शिक्षा देते रहने का ही फल मैं समझता हूं। मास्टर साहब बतलाते हैं कि मार्च और अप्रैल मई तीनों महीने में लगभग पढ़ाई का कार्य होना असंभव सा दिखता है फिर भी रमजान के पवित्र महीने में ऊपर वाले से यही दुआ की जा रही है कि देश में कोरोना संकट से मुक्ति मिले तथा अमन चैन सलामती हर आदमी के अंदर पैदा हो जाए और हमारे भारत मे गंगा जमुनी तहजीब हमेशा बरकरार रहे।
















