मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)
सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिले में 3 मई तक लॉकडाउन का पालन कराने में प्रशासन और पुलिस सजग है। इसके बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन में बिना महत्वपूर्ण कार्य के घर से बाहर निकलते देखे जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन करने की अपील निरंतर स्वास्थ्य एवं प्रशासन द्वारा की जा रही है। साथ ही अनुमंडल अस्पतालों के चिकित्सकों एवं समाज के कुछ अन्य प्रबुद्ध लोग भी सामने आकर कोरेना महामारी से बचाव के लिए एक मात्र लॉकडाउन का पालन करना ही मुख्य उपाय है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित ने आमजन से अपील की है कि लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों के बाहर खिची लक्ष्मण रेखा को पार न करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। शेष बचे हुए दिनों में काफी सचेत रहने की जरूरत है संक्रमण के चेन को लॉकडाउन के द्वारा ही तोडा जा सकता है। वही अनुमंडल अस्पताल के डॉ.मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि
स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सचेत करें । कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव घरों में ही रहकर हो सकता है। सभी नागरिक अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझें और घरों से बाहर न निकलें। आम लोग स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं लोगों को भी संक्रमण के विषय में सचेत करें. अनुमंडल स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन आपको कोरोना से सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसलिए आप लोग भी इनका सहयोग करें ताकि संक्रमण से एकजुट होकर लड़ा जा सके। अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने कहा कि आम जनता का सहयोग रहा तो जल्द ही कोरेना रूपी राक्षस से निपट लेंगे । जिंदगी जीना है तो सभी को अपना फर्ज निभाना होगा। मुश्किल के इस दौर में सभी एकजुट होकर सहयोग करें। शासन, प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों की घर-घर जाकर स्वास्थ्य एवं खाने की मदद की जा रही है। ऐसे दौर में अपने मन को सकारात्मक रखें एवं घर के बच्चों का विशेष रूप से ख्याल रखें।