मदरलैंड सम्वादाता, बिस्फी मधुबनी

मधुबनी: बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नूरचक पंचायत के नूरचक गांव में बीते दिन कुछ बदमासो के द्वारा दिन दहारे घर में घुश कर लूट पाट एवं आगजनी कर वरदात को अंजाम देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई हैं। इस घटना को लेकर नूरचक गांव निवासी भोगेंद्र सिंह ने बिस्फी थाना में एफआईआर दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाया हैं। आवेदन में लिखा गया हैं गांव के ही राम पुकार यादव, रामसेवक यादव सहित कई लोगों ने अपने कुछ बदमाश साथियों के साथ मेरे घर पर गाली गलौज करते हुए धावा बोल दिया गाली गलौज करने से मना किया तो इन सभी ने मेरे साथ मारपीट करने लगा था मेरे घर से कागजात एवं नगद पैसे भी लूट ले गया। उसके बाद इन लोगों ने मेरे घर में ताला लगा दिया तथा उसके बाद आग लगा दिया गया। उन्होंने कहा है की किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से हम घर से बाहर भाग कर थाना पहुंचे और थाना को इसकी लिखित आवेदन दिया। तथा लिखा गया हैं कि आरोपी ने कहा कि पहले भी कपड़ा के दुकान में आग लगा दिया था तो तुम क्या कर लिया और आज भी लगा दिया है और जान से मार देने की भी धमकी दिया। इसको लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाना बिस्फी में आरोपी पर केस दर्ज करवाया है। उन्होंने थाना प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया है बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया मामला दर्ज कर ली गई हैं, मामलों को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच की जा रही हैं दोषी पर कार्रवाई की जायेगी।

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन नियम का हो रहा उलंघन , खूल रही प्रतिबंधित दुकानें
Next articleदेवघर बढ़ा ग्रीन जोन की और एक और पेशेंट कोरोना से ठीक हो के गए घर ,तालियों से हुआ स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here