मदरलैंड हरप्रीत सिंह,लुधियाना
सफ़ेद कपडे और केसरी पगड़िया पहनी सभी सिख परिवारों ने गुरुदुवारो में रहा सनाटा
लुधियाना :-केरोना वायरस के कारण लॉक डाउन होने की वजह से जहा आज गुरुदवारो में सगत का रश होता था वही आज सभी ने अपने अपने घरो में ही सफ़ेद कपडे और केसरी पगड़िया डाल कर पर्व को मनाया गुरुदवारो में सनाटा नज़र आया जहा आज के दिन पैर रखने की जगह नहीं होती वही आज गुरु के घर सांगतो ने अपने घरो में ही बना लिए इस दिन दसवे गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी पंज पियारो को अमृतपान कराके सिख सजाए थे तभी से सभी सिख लोग अपने बच्चो को खालसा रूप में सजाते है और वाहेगुरु का सिमरन कराते है गुरु जी के दिए हुए आदेशो पर चलने की प्ररेणा देते है
हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने बताया की केरोना वायरस के कारण लॉक डाउन होने की वजह से घर पर ही सुखमणि साहिब का पाठ किया और गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास की देश में सुख शांति बनाए रखे और सरबत का भला करे बैसाखी के दिन पूरा परिवार सफ़ेद कपडे और केसरी रंग की पगड़ी डाल कर गुरुदुवारे जा कर सिमरन करता था पर इस बार घर पर ही पुरे परिवार ने वाहेगुरु सिमरन किया अमृत वेले उठ कर पत्नी हरकीरत कौर ने बच्चो को तैयार किया और बेटा रहरास सिंह ,आद सच सिंह ,बेटी रुत सुहावी कौर को नए कपडे पहना कर पांच बाणियो का पाठ किया और कड़ा प्रसाद बना कर अरदास की वाहेगुरु इस देश पर मेहर कर दुःख कष्ट जो आए है उनको दूर करो कोई भूखा न सोये अपनी किरपा कर हरकीरत कौर ने बताया की वैसाखी के अवसर पर घर पर ही जलेबियाँ भी बनाई और पुरे पंजाब के वासियो को अपील की घर पर ही रहे अपने परिवार की देख रेख करे
हरप्रीत कौर ने बताया की पुरे परिवार ने सुबह उठ कर सिमरन किया और अरदास की देश की चड्ढी कला की जो भी संकट इस देश पर आया है गुरु गोबिंद सिंह जी दूर करो पुरे परिवार ने साथ बैठ कर भाई गुरुशरण सिंह जी का लाइव कीर्तन सुना और वैसाखी क्यों मनाई जाती है गुरु गोबिंद सिंह जी का इतिहास बच्चो को बताया अजित सिंह बत्रा ,सुरजीत कौर ,तेजदीप सिंह ने बच्चो को वाहेगुरु का जाप कराया और वाह गुरु गोबिंद सिंह आपे गुर चेला कीर्तन किया अरदास कर बच्चो को जलेबी का प्रसाद बाटा और देश वासियो से अपील की घर से न निकले मास्क जरूर लगा कर रखे सभी से डिस्टन्स बना कर रखे