नई दिल्ली। ग्राहक अब घर बैठे ओप्पो के किसी भी प्रोडक्ट को बुक कर सकेंगे। यह सु‎विधा ओप्पो ने कोरोना काल में अपने ग्राहकों की सु‎विधा के ‎लिए पेश की है। दरअसल, स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने वॉट्सऐप ऐप पर एक सिंपल टेक्स्ट के साथ अपने प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 24 मई से ग्राहक वॉट्सऐप से ओप्पो प्रोडक्ट बुक कर सकेंगे। इस सुविधा के जरिए ग्राहक ओप्पो के किसी भी प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं। बुक करने पर ग्राहक के पास नजदीकी रिटेल स्टोर से कॉल आएगा। इसके अलावा, ओप्पो ने अपने इस संकट के घड़ी में सहायत करने के लिए अपने सभी प्रोडक्ट की रिपेयर वारंटी 30 जून तक बढ़ाने की भी घोषणा की है। हालांकि यह सुविधा उन प्रोडक्ट्स पर लागू होगी जिनकी वारंटी लॉकडाउन अवधि के दौरान समाप्त हो जाती है।
कंपनी ने हाल ही में कहा था कि निर्बाध सप्लाई चेन सुनिश्चित करने के लिए, फैक्ट्री ने 1.2 मिलियन से अधिक फोन के लिए मटेरियल का स्टॉक किया गया है। 10,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ, फैक्ट्री पीक सीजन के दौरान एक महीने में 60 लाख से अधिक फोन का उत्पादन करती है। बता दें ‎कि ओप्पो अब नोएडा में अपनी 110 एकड़ के प्लांट में हर तीन सेकंड में एक स्मार्टफोन का निर्माण कर रही है।

Previous articleइंग्लैंड दौरे पर दबाव नहीं रहेगा : मिताली कोच पोवार के साथ मिलकर टीम को बेहतर बनाएंगे
Next article31 मई को लांच होंगे रियलमी स्मार्ट टीवी -रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी स्मार्टफोन के साथ होगी लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here