भोपाल। प्रदेश के हरदा ‎जिले के ग्राम बैरागढ़ में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सामने एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद मकान में हुए विस्फोट में तीन म‎हिलाओं की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार की सदस्य बताई जा रही हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी हिमेंद्र पटेल ने बताया कि बैरागढ़ निवासी प्रताप पिता रामचरण बेलदार के मकान में सोमवार को शाम करीब 7 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसके कारण हुए विस्फोट में यहां पर रहने वाले लोकेश (50 वर्ष) पिता प्रताप बेलदार घायल हो गया। वहीं लोकेश की पत्नी को भी बचा लिया गया है। हादसे में शांताबाई (85 वर्ष) पति रामचरण बेलदार, पप्पी (18 वर्ष) पिता लोकेश बेलदार, विमला बाई (60 वर्ष) पति प्रताप बेलदार की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि घायलों को बयान पर जांच कर रहे हैं। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया बैरागढ़ में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। इसी के चलते विस्फोट हुआ। जिसमें तीन महिलाओं की मौत हुई है। सिविल लाइन थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था।

Previous articleशेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
Next articleजिनके पास गरीबी रेखा का कार्ड नहीं, उन्हें भी मिले राशन सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने सीएम को पत्र लिखकर की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here