शिवपुरी शिवपुरी के बैराड़ के कुपेड़ा गांव में एक ग्रामीण के घर में आग लग गई। आगजनी में करीब ८० हजार नगद, बाइक सहित अन्य गृहस्थी का सामान जल गया है। जानकार के अनुसार भोलाराम (२७) पुत्र बैजनाथ शर्मा निवासी कुपेड़ा के मकान में आग लग गई। आग में बाइक, चावल के डिब्बे में रखे ७५ हजार व पर्स में रखे ४५०० रु., तीन क्विंटल गेहूं, १५ लीटर घी सहित गृहस्थी का अन्य सामान जल गया। सूचना पर बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।














