मदरलैंड संवाददाता, देवघर

केंद्र और राज्य सरकार के पहल के पश्चात लॉक डाउन के वजह से घाटकेसर व बंगलोर सिटी कर्नाटक में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को आज स्पेशल ट्रैन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पियुष पांडे, उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल व अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा सभी श्रमिकों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात बाहर से यहां आने वाले सभी मजदूरों को सर्वप्रथम ट्रैन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई। ज्ञात हो कि घाटकेसर से कुल 1613 श्रमिकों में  गोड्डा-219, साहेबगंज-196, गिरीडीह-160, देवघर-149, कोडरमा-146, पश्चिमी सिंहभूम-127, धनबाद-89, पाकुड़-86, बोकारो-77, हजारीबाग-77, गढ़वा-37, पलामू-29, दुमका-27, राँची-25, चतरा-22, जामताड़ा-22, सरायकेला-16, गुमला-11, सिमडेगा-11, लोहरदगा-08, रामगढ़-08, पूर्वी सिंहभूम-04, अन्य-67 प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच कर स्वागत किया गया।
इसके अलावे बंगलोर सिटी कर्नाटक से कुल 1498 श्रमिकों में पलामू-204, गिरिडीह-172, देवघर-168, बोकारो-128, पश्चिमी सिंहभूम-118, कोडरमा-103, हजारीबाग-74, चतरा-73, गढ़वा-63, गोड्डा-54, राँची-40, दुमका-38, पूर्वी सिंहभूम-36, लोहरदगा-34, गुमला-24, जामताड़ा-24, रामगढ़-24, धनबाद-22, साहेबगंज-21, लातेहार-19, जमशेदपुर-10, खुंटी-08, पाकुड़-07, पूर्णिया-07, सिमडेगा-05, चाईबासा-03, सरायकेला खरसवां-02, अन्य 17 प्रवासी श्रमिकों स्पेशल ट्रेन से जसीडीह स्टेशन लाया गया।
इस दौरान बाहर से आने वाले सभी मजदूरों के बीच नास्ता, पानी का वितरण करते हुए सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे मास्क का उपयोग कर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हीं हम इस कोरोना नामक महामारी को हराकर इस पर जीत हासिल कर सकते है। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए चिकित्सकीय परामर्श का अक्षरशः पालन करें एवं स्वस्थ व सुरक्षित रहें।
■ देवघर के आये सभी 317 श्रमिकों को किया जायेगा होम क्वारंटाइनः- उपायुक्त…
घाटकेसर व बंगलोर सिटी कर्नाटक से यहां आने वाले सभी मजदूरों एवं यहां के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती उपाय अपनाये गए हैं। इसलिए किसी भी व्यक्ति को घबराने या पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आने वाले सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने हेतु प्रयोग किये जाने वाले बसों को पूर्णतः सेनेटाइज्ड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है।
■ सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर एहतियातन उठाये गए हैं सभी कदम….
 श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु वैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनात पूर्व से ही कि गई थी।
■ व्यवस्थित रूप से श्रमिकों को सेनेटाइज्ड बस से भेजा गया अपने-अपने गृह जिला की ओर….
श्रमिकों के आने के पश्चात सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी के लिए फूड पैकेट व पेयजल की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही कि गई थी। जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सेनेटाइज्ड बसों में बैठाकर मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया। इससे पहले सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन का पैकेट, पानी का बोतल उपलब्ध कराया गया। ज्ञात हो कि फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैम्बर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की पहल पर 19 और 20 मई को दो अलग-अलग श्रमिक ट्रेन से आने वाले यात्रियों को फूड पैकेट और 1 लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर भी उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे
रेलवे के अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री रवि आनंद, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री संदीप मीना, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिबियुस बारला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर, अंचलाधिकारी, देवघर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थें।

Click & Subscribe

Previous articleमुखिया प्रतिनिधि ने  बांटे मास्क व सैनिटाइजर
Next articleउपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार बंधुओं को आभार प्रकट करते हुए सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here