जम्मू कश्‍मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में आतंकवाद के खिलाफ अभियान और तेज हो गया है। घाटी में बीते 24 घंटों में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकी गिरफ्तार कर लिए हैं।

गोला-बारूद के साथ आतंकी गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने बारामूला उत्तर कश्मीर के सोपोर क्षेत्र से एलईटी के एक आतंकी को पकड़ा है। जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमों ने संयुक्‍त रूप से हथियारों और गोला-बारूद के साथ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ये आतंकी इलाके में पिछले 15 दिनों से एक्टिव था और पुराने शहर बारामूला का रहने वाला था। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है।

ग्राउंड वर्कर 3 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार
इससे पहले लश्‍कर ए तैयबा के तीन ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को सुरक्षाबलों द्वारा मगाम इलाके से 3 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था। सुरक्षाबलों ने बीते दो दिनों से आतंकवाद विरोधी अभियान को तेज कर दिया, क्योंकि नए उप राज्‍यपाल ने जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रमुख के रूप G C मुर्मू ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं अब भी सुरक्षाबल आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

Previous articleबैंकॉक में ‘सवास्दी PM मोदी’ कार्यक्रम, पीएम ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित
Next articleCM पद को लेकर जिद पर अड़ी शिवसेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here