अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया हैंडल इस्तेमाल करने का अवसर पाने वालों में कानपुर की राज मिस्त्री कलावती देवी भी हैं। साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक कर रहीं कलावती ने घूम-घूमकर पैसे इकट्ठे किए और उससे शौचालय बनवाया।
कलावती ने कहा, ‘मैं जिस जगह में रहती थी, वहां हर तरफ गंदगी ही गंदगी थी। लेकिन दृढ़ विश्वास था कि स्वच्छता के जरिए हम इस स्थिति को बदल सकते हैं। लोगों को समझाने का फैसला किया। शौचालय बनाने के लिए घूम-घूमकर एक-एक पैसा इकट्ठा किया। आखिरकार सफलता हाथ लगी।’
वह आगे कहती हैं, ‘स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने में थोड़ा समय जरूर लगा। लेकिन मुझे पता था कि अगर लोग समझेंगे तो काम आगे बढ़ जाएगा। मेरा अरमान पूरा हुआ, स्वच्छता को लेकर मेरा प्रयास सफल हुआ। हजारों शौचालय बनवाने में हमें सफलता मिली है।’
कलावती देश की महिलाओं को स्वच्छता का संदेश दे रही हैं। उन्होंने कहा, ‘देश की बहन, बेटी और बहुओं को मेरा यही संदेश है कि समाज को आगे ले जाने के लिए ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी निष्फल नहीं होता। इसलिए बाहर निकलिए। अगर कोई कड़वी भाषा बोलता है तो उसे बोलने दीजिए। अगर अपने लक्ष्य को पाना है तो पीछे मुड़कर नहीं देखा करते हैं।’
उल्लेखनीय है कि महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने अपना सोशल मीडिया हैंडल 7 प्रेरणादायी महिलाओं को इस्तेमाल करने का अवसर दिया है जो अपनी कहानियां पीएम मोदी के हैंडल से शेयर कर रही हैं।