कुमार विनोद,
मदरलैंड संवाददाता, चंडीगढ़।
चंडीगढ़। गांव दरिया और मनीमाजरा मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स से मिले दो नए कोरोना पॉज़िटिव हिम प्रभा न्यूज चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में कोरोना ने दो नई क्षेत्रों में अपने पांव पसार लिए । चंडीगढ़ में अन लॉक के पहले चरण के बाद गांव दरिया के निवासी 33 साल के व्यक्ति को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया । ये व्यक्ति पंजाब एवं हरियाणा सचिवालय में तैनात सी आई एस एफ टुकड़ी में तैनात है । उसे सेक्टर 26 हस्पताल में दाखिल किया गया है । दरिया में यहां वे रहता है उस क्षेत्र को आइसोलेशन में ले लिया है । दूसरा मामला मनीमाजरा के मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स का है यहां के 46 साल के एक व्यक्ति को पंचकूला सेक्टर 6 में दाखिल किया उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है । विजय शर्मा नामक इस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। विजय शर्मा मॉडर्न कॉन्प्लेक्स के मकान नम्बर 5208 /3 मैं अपने परिवार के साथ रहता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मॉडर्न कंपलेक्स के ब्लॉक नंबर 5205 से लेकर ब्लॉक नंबर 5210 को पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विजय शर्मा के परिवार के 2 सदस्य जिनमें उनकी पत्नी सहित बेटे को आइसोलेट किया है । बताया जा रहा है की विजय शर्मा चंडीगढ़ में कंप्यूटर की दुकान चलाता है। वहीं पुलिस द्वारा अभी जांच की जा रही है विजय शर्मा किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। चंडीगढ़ में ये आज प्रातः नए मामले नए क्षेत्रों से आने से स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है । चंडीगढ़ में अब तक 315 मामले आए है जबकि इनमें से सक्रीय मामले 37 हैं जिनका हस्पतालों में इलाज चल रहा है ।
Previous articleपार्षद अनिल दूबे को कई संस्थाओं ने नेक कार्य के लिए  किया सम्मानित 
Next articleराजद ने थाली कटोरा बजाकर किया मुख्यमंत्री का विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here