मदरलैंड संवाददाता, उदाकिशुनगंज
चंद्रकांता कम्युनिटी कोरेंनटान भवन में रह रहे 14 लोगों के बीच साबुन, मास्क, सैनेटाइजर, थाली, ग्लास, कटोरा का वितरण किया।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत चिन्हित कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन भवन अपग्रेड उच्च विद्यालय उदा और कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन भवन चंद्रकांता कालेज
का निरीक्षण सीओ विजय कुमार राय ने शुक्रवार को किया। दोनों कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन भवन पर बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही वहां रह रहे कर्मियों को और नोडल पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चंद्रकांता कम्युनिटी कोरेंनटान भवन में रह रहे कुल 14 महिला-पुरुष को सीओ विजय कुमार राय ने साबुन, मास्क, सैनेटाइजर, थाली, ग्लास, कटोरा का वितरण किया। सीओ विजय कुमार राय ने बताया कि अखंड क्षेत्र में दो कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन भवन चिन्हित किए गए हैं जिसमें अपग्रेड उच्च विद्यालय उदा में 1 अप्रैल से ही दूसरे प्रदेश से आए हुए लोगों को रखा जा रहा है कई लोगों को वहां से 14 दिन की क्वॉरेंटाइन पूरा होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। वहां अभी भी 59 लोग कोरेंटिन में हैं। अपग्रेड उच्च विद्यालय उदा में अधिक लोगों के हो जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के मद्येनजर 22 अप्रैल से उदाकिशुनगंज स्थित चंद्रकांता कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन भवन को भी शुरू किया गया है, उसमें 14 लोगों को रखा गया है। सभी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का राहत सामग्री दे दिया गया है सभी लोगों को ससमय भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों कोरेंटिन भवन में रह रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने, सैनिटाइजर से हाथ धोने एवं मास्क लगाकर रहने का सख्त निर्देश दिया गया है।