मुरैना । विगत दिवस वीसी के माध्यम से प्रभारी चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना ने कलेक्टर मुरैना अनुराग वर्मा को निर्देश दिये थे कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताई न बरतें, लोंगो को समय पर उपचार मिले। इसके लिये राजस्व अधिकारी, एनजीओ एवं सिविल सर्जन की कमेटी गठित की जाये। कमेटी प्रति सप्ताह चिकित्सालय का निरीक्षण करे और उसकी रिपोर्ट तैयार करे। निर्देशों के तहत शनिवार को एसडीएम मुरैना आरएस बाकना, सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता, एनजीओ देवेन्द्र भदौरिया ने चिकित्सालय को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई उनको सुधारने की हिदायत डॉक्टर, वार्डवॉय एवं अन्य स्टाफ को दी गई। समिति द्वारा यह भी निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सुविधा लोंगो को सुगमता से उपलब्ध कराई जाये। गंदगी मिलने पर कमेटी प्रोसेडिंग बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेगी। इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाही होगी। कमेटी द्वारा प्रत्येक रूम, प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक ओपीडी कक्ष, किचिन का निरीक्षण किया एवं डॉक्टरों से आवश्यक सुविधायें मरीज को उपलब्ध कराने की कमियों के बारे में भी पूछताछ की। डॉक्टरों की पहल पर अलग से डॉक्टरों के लिये टॉयलेट तैयार करने की भी बात रखी। जिसे कमेटी ने नॉट कर लिया है। भ्रमण के समय डॉ. संजय शर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. महेश गुप्ता उपस्थित थे।

Previous article अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि मनाने से अगली पीढ़ी को भी स्मरण रहेगा : कलेक्टर
Next article हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही अधिकारियों ने बैठक में शिक्षकों को दिये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here