मदरलैंड संवाददाता,

जदयू नेता सह पूर्व विधायक लॉकडाउन के कारण क्षेत्र से शारीरिक रूप से दूर हैं। लेकिन मानसिक रूप से यही मौजूद हैं, निरंतर पूरे क्षेत्र की जानकारी लेकर निजी कोष से मदद मुहैया करवा रहे हैं।उनका कहना है कि पीड़ित मानवता की सेवा भगवान की सेवा के समान है। नर की सेवा नारायण की सेवा है।देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे दाने-दाने को मोहताज़ लोगों के बीच बीते एक माह से जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक की ओर से लगातार सोनो-चकाई में राशन सामग्री भेजी जा रही है। आज पुनः चकाई प्रखंड के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ठाढ़ी पंचायत के बाराटाँड़,नुमादमगी, पोखरा, बेन्द्रा, नौकाडीह, सहित दर्जनों गांवों में गरीब असहाय परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। इससे पूर्व भी लॉक डाउन के बाद दाना-पानी के लिए लालायित सोनो-चकाई के लोगों को श्री सिंह बीते सवा माह से राशन उपलब्ध कराते आ रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleसहरसा में अब तक मिले दस करोना पोजेटिव मरीज, डीएम ने किया पुष्टि, करोना मरीजों के गृह इलाके को सील करने की प्राक्रिया में जुटी प्राशासन
Next articleपटना : एस एस पी का सख्त निर्देश, फेक न्यूज़ फैलाया तो डाइरेक्ट होगी प्राथमिकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here