मदरलैंड संवाददाता,

सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकार व अंचलाधिकारी को दिया सतर्कतापूर्ण कार्रवाई करने का निर्देश
चक्रवाती तूफान को लेकर उपायुक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा जानकारी दी गई है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के कारण अम्फन चक्रवाती तूफान उड़ीसा सहित निकटवर्ती राज्यों की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे तक इसकी तीव्रता और भी बढ़ेगी एवं काफी तेज रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। जिसकी वजह से झारखंड राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
ऐसे में अम्फन चक्रवाती तूफान के प्रभाव को देखते हुए सभी क्षेत्रों में प्रशासनिक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश है, ताकि तेज बारिश आंधी तूफान से जिले में कम से कम क्षति पहुंचे। इसके अलावे कोविड-19 के महामारी को देखते हुए वर्तमान में प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्यों से देवघर जिला तथा सीमावर्ती जिला में आवागमन हो रहा है जिस कारण से सुरक्षा हित का ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र में मौसम परिवर्तन के अनुरूप तेज बारिश की संभावना को देखते हुए अपने अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी के साथ आवश्यक सभी व्यवस्थाओं और सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण रखेंगे। साथ ही किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभावितों को तत्काल रुप से उचित सहायता प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Click & Subscribe

Previous articleचीनी मिल से लोहा चोरी मामले को लेकर कबाड़ दुकान में छापेमारी।कुछ भी बरामद नहीं।
Next article19 मई 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here