मदरलैंड संवाददाता, बगहा
बुधवार दोपहर में अचानक मौसम ने करवट लेते हुए तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। चक्रवाती तूफान का सीधा असर पश्चिमी चंपारण के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिली। इसके दौरान बगहा बड़गांव, डुमरिया, भैरोगंज, चौतरवा, पतीलार, परसौनी सहित ग्रामीण इलाकों में घंटो तक बारिश होती रही। इस तरह की पूर्व की सूचना के आधार पर ग्रामीण इलाकों में चक्रवाती तूफान से भय कायम है। अब देखना है कि देश में कोरोना के साथ-साथ इस चक्रवाती तूफान का कहां तक असर होता है। इस तेज आंधी तूफान बारिश के चलते लोग अपने घरों में घंटों तक अपने आप को नजरबंद किए रहा।
“बारिश से मिली किसानों की राहत”
इस बेमौसम बारिश से किसानों की बड़ी राहत मिली है। हाल ही में किसानों ने अपने खरीफ फसल के लिए धान के बिचड़े अपने खेतों में गिराए थे। जिसके बाद से लगातार कड़ी धूप होने के कारण बिछड़े जलने लगे थे। वही किसानों के गन्ने के खेत भी सुख रहे थे। एक तरफ नहरों में पानी नहीं छोड़ने से किसान मायूस दिख रहे थे। दूसरी तरफ अचानक मौसम के बदलाव के साथ-साथ अच्छी बारिश की रिकॉर्ड से किसानों के फसलों में जान पड़ गई। इस तरह से किसानों की अतिरिक्त खर्च से कुछ दिनों के लिए बच गया। बता दें कि किसान अपने गन्ने के खेतों में पटवन करने के लिए काफी दूर से पंपसेट के द्वारा पटवन किया जाता रहा है। जिससे काफी रुपए खर्च होते थे। अब जबकि इस बारिश ने किसानों की हजारों रुपए की बचत करा दी है।