मदरलैंड संवाददाता बेतिया।
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला अन्तर्गत चनपटिया थाना के पोखरिया अंबेडकर टोला में मारपीट, गाली-गलौज, फायरिंग की घटना करने को लेकर घायल वासुदेव राम ने बयान देते हुए 10 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने घायल व्यक्ति वासुदेव राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर नामजद अभियुक्त मुस्तकीन मियां व यासीन मियां को गिरफ्तार कर लिया है। 07 अप्रैल 2020 की घटना को अंजाम देने वाले मोहम्मद साबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपर्युक्त घटना में घायल व्यक्ति की मृत्यु पीएमसीएच पटना के इलाज के क्रम में हो गई। उपर्युक्त आशय की पुष्टि बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा एस गुड़िया के हवाले से हमारे संवाददाता ने की है। एसपी बेतिया ने यह भी कहा कि पुलिस ने चनपटिया थाना अंतर्गत मिश्रौली चौक पर छापामारी कर 77 लीटर विदेशी शराब एवं एक आल्टो कार बरामद व  दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम को सरकार की एपिडेमिक डिजीज एक्ट- 1897 की धारा-2 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 18 वाहनों चालकों को दण्डित किया गया है। आम नागरिकों से अपील किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए “लॉक डाउन” व “सोसल डिस्टेंस” नियमों का पालन करें एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
Previous articleकोविड 19 कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम को ब्लिचिंग पाउडर व सेनेटाइजर का छिड़काव मुखिया ने कराया 
Next articleएईएस पर प्रखंड पदाधिकारियों का हुआ उन्मुखीकरण कार्यशाला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here