कोलंबो। श्रीलंकई क्रिकेटर दुष्मंत चमीरा और वनिंदू हसारंगा अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए सत्र में खेल सकेंगे। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने इन दोनो खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दे दी है। तेज गेंदबाज दुष्मंत और स्पिन ऑल राउंडर हसारंगा के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के शेष मैचों में खेलने से आरसीबी की गेंदबाजी बेहतर होगी। टिम डेविड के साथ दोनों खिलाड़ियों को आरसीबी ने वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में चुना है क्योंकि टीम में फिन एलेन, स्कॉट कुगेल्जिन, एडम जम्पा, डेनियल सैम्स और केन रिचडर्सन शामिल नहीं हैं।
एसएलसी ने कहा कि तकनीकी सलाहकार समिति के साथ विचार के बाद इन खिलाड़ियों को अनुमति दे दी गयी है। श्रीलंका के दक्षिण अफ्रीका का दौरा समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को 15 सितम्बर से अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ने के लिए एनओसी प्रदान कर दी गयी है। यह दोनों ही खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर से पहले दो अभ्यास मैच खेलने के लिए 10 अक्टूबर को वापस श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे। हसारंगा लेग स्पिन आलराउंडर है और वह भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे जबकि तेज गेंदबाज चमीरा ने उसी सीरीज में चार विकेट हासिल किये थे। आरसीबी आईपीएल में दूसरे चरण में अपना पहला मैच 20 सितम्बर को केकेआर के खिलाफ खेलेगी।