मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है।वहीं, ग्वालियर-चंबल में मंगलवार को 20 मरीज मिले हैं।इसमें भिंड के 13, ग्वालियर के 6 और मुरैना का 1 मरीज शामिल है।ग्वालियर में मिले मरीज में से चार डबरा के एक परिवार के संपर्क में रहे हैं।

अब तक ग्वालियर चंबल में 172 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें से ग्वालियर के 84 मरीज हैं। ग्वालियर के एक मरीज की मौत हो चुकी है और अब तक 25 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5640 के ऊपर पहुंच गई है. यहां इससे अब तक 225 लोगों की मौत हो चुकी है और 2631 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं।जयपुर से 65 लोगों को लेकर स्पेशल ट्रेन सीहोर पहुंच रही है।इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2715 पहुंच गई है वहीं भोपाल में 1173, उज्जैन में 420 और जबलपुर में अब तक 186 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Previous articleमध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी जारी
Next articleलॉकडाउन के दौरान भारत नेपाल बॉर्डर बन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here