मदरलैंड सम्वादाता,
अंशु तिवारी/ गोपालगंज।सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे चर्चित रोहित हत्याकांड में फेक न्यूज़ फैलाने का मामला सामने आ रहा है।इस मामले में कटेया थानाध्यक्ष ने भ्रामक तथा तथ्यहीन खबर प्रकाशित करने को लेकर ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ‘ऑप इंडिया’ तथा ‘खबर तक’ पर प्राथमिकी दर्ज की है। अपने आवेदन में कटेया थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा है कि कटेया थाना कांड संख्या 98/20 में बेलही डीह निवासी राजेश शाह के आवेदन के आधार पर भा•द•वि• की धारा 302/301/34 अभी भी अनुसंधान्तर्गत है। जबकि इस कांड को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक तथा तथ्यहीन बातें लिखी और कही जा रही है। इसी क्रम में ‘ऑप इंडिया’ ऑनलाइन पोर्टल न्यूज़ द्वारा 9/5/2020 को इस कांड के बारे में बिना कुछ जाने समझे इस तरह का समाचार प्रकाशित किया गया कि वादी के पुत्र की हत्या बेलही डीह में बन रही मस्जिद को शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य से की गयी हैं। वहीं ‘खबर तक’ ऑनलाइन पोर्टल न्यूज़ द्वारा उक्त कांड में खबर चलाया गया कि निर्माणाधीन मस्जिद के निर्माण में रोहित की बलि चढ़ा दी गई है। इस खबर में पूर्व पुलिस अधीक्षक राशिद जमा का बयान भी लगाया गया है जिनका इस घटना से 6 महीने पहले ही स्थानांतरण गोपालगंज जिले से हो गया था। इसी बयान से ही ‘खबर खबर तक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल की विश्वसनीयता स्पष्ट हो जाती है। वही थानाध्यक्ष ने यह भी लिखा है की इस तरह की सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हिन्दू मुस्लिम के बीच वैमनस्य को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। इस प्रकार भ्रामक व तथ्यहीन समाचार प्रकाशित होने से साम्प्रदायिक सद्भाव बगड़ने की संभावना हैं। इन दोनों ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल द्वारा बिना तथ्य को जाने समझे भ्रामक समाचार प्रकाशित कर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा हैं। इस आवेदन के आधार पर दोनों ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक पर आई टी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत प्रथमिकी दर्ज की गयी हैं।
विदित हो कि विगत कुछ दिनों से ऑप इंडिया,खबर तक, सुदर्शन न्यूज़ व इंडिया स्पीक्स डेली जैसे पोर्टलों,यूट्यूब चैनलों टीवी के समाचार चैनलों द्वारा लगातार रिपोर्टिंग की जा रही है।