सिडनी । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रविवार को दूसरे टी20 मैच में स्पिनर यजुवेन्द चहल पर नाराज दिखे। चहल ने चार ओवरों में 51 रन दिए और वह केवल एक विकेट ही ले पाये। पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चहल की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का फैसला किया। चहल हालांकि उन्हें फ्लाइट में चकमा देने में करीब-करीब सफल रहे। स्मिथ गेंद के करीब नहीं थे लेकिन उन्होंने शॉट खेलने का फैसला किया। विराट कोहली लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। गेंद कोहली के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार गई। इसके बाद कोहली इस गेंदबाज से नाराज दिखे।
चहल को जिस छोर से गेंदबाजी दी गई थी, वहां एक साइड की बाउंड्री छोटी और दूसरी साइड काफी बड़ी थी। शायद कोहली को अपने गेंदबाज से उम्मीद थी कि वह गेंद थोड़ी लेंथ पर फेंकेंगे जिससे बल्लेबाज को बड़ा शॉट खेलने और गेंद को मैदान के बाहर मारने में परेशानी हो। चहल की लेंथ पूरी थी, इसी वजह से कप्तान गुस्से में थे। हालांकि उस गेंद पर चहल की इतनी गलती नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपनी स्पिन से बल्लेबाज को चकमा दे ही दिया था।

Previous article भारत ने दूसरे टी20 में जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा किया
Next article दूसरा टी20 : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 195 रनों का लक्ष्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here