मदरलैंड संवाददाता@ सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के बलवाहाट ओपी क्षेत्र में एक युवती के साथ चाकू दिखाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया । वहीं पीड़िता ने बलवाहाट पुलिस के समक्ष फर्द ब्यान देकर गांव के ही एक युवक साजन कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी करीब एक वर्ष से मुझे परेशान कर रहा था । एक दिन जब मेरे माता पिता सुपौल गए थे । इसी बीच वह रात में मेरे घर में घुसकर चाकू का भय दिखाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया । जब मेरे माता पिता सुपौल से लौट कर आए तो हमने इसकी जानकारी उन्हें दिया । जब इस बात को लेकर मेरे परिजनों ने उसके घर पहुंचे तो आरोपी और उसके माता पिता गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए । 10 मई की रात साजन कुमार एक टेबलेट लाकर दिया और मुझे खिला आ । जिससे मेरे पेट में दर्द होने लगा । तब मेरे परिजनों ने सहरसा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया । जहां मेरा इलाज चल रहा है । वहीं उसने आरोपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भोली भाली लड़की को अपने जाल में फंसाकर सैक्स रैकेट चलाता है और उसका अश्लील वीडियो बनाकर गलत काम कराता है । वहीं ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के फर्द ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।