कटिहार। हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में पड़ोसी राज्य झारखंड के पशुपालकों व पशुओं का जत्था बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है। झारखंड के गोड्डा से आए पशुपालक जितन यादव, गोपाल यादव आदि ने बताया कि हमारे यहां चारा व पानी की काफी किल्लत है। जिसको लेकर हमलोग दो तीन महीने के लिए कटिहार हसनगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने पशुओं के साथ विचरण करते हैं। इससे हमारे पशुओं को चारा व पानी मिल जाता है। साथ ही अपने पशु का दूध बेचकर हमलोग किसी तरह अपना जीविकोपार्जन भी कर लेते हैं।
यहां वर्षों से आते हैं पशुपालक :
पशुपालकों ने बताया कि हम लोग यहां वर्षों से आते हैं। दो तीन महीना रह कर जब यहां बारिश पूर्णरूपेण शुरू हो जाती है तो हमलोग अपने पशुओं के साथ वापस लौट जाते हैं। बता दें कि प्रत्येक वर्ष ऐसे पशुपालक क्षेत्र में बाहर से आकर घूम घूम कर अपने मवेशियों को चारा खिलाते हैं और इसका दूध बेचकर अपना जीविकोपार्जन चलाते हैं।
साथ ही ऐसे पशुपालकों का क्षेत्रों में आने से यहां के स्थानीय लोगों को भी फायदा मिलता है। शुद्ध दूध व गोबर आदि पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है। लोगों को दो तीन महीना शुद्ध दूध खाने को मिलता है। साथ ही अच्छे नस्ल के पशुओं की भी जानकारी लोगों को मिल पाती है।