मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर परिषद ने नपकर्मियों कोशुक्रवार को पूर्व से उपलब्ध हैंड पम्प स्प्रे मशीन की जगह की जगह आटोमेटिक स्प्रे मशीन उपलब्ध करा दिया है। जिससे सेनेटाइजेशन कार्य में तेजी आएगी। उसकी बैट्री रात में चार्ज हो जाने के बाद पहले से कई गुना अधिक छिड़काव को उपलब्ध रहेगी। नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में अब ऑटोमेटिक स्प्रे मशीन के माध्यम से छिड़काव सुनिश्चित करने में नपकर्मियों को आसानी होगी। कोरोना को हराने की लड़ाई में सड़क, नालों में नियमित रूप से केमिकल के छिड़काव के साथ सफाई में पूरा सहयोग नगर परिषद ने मांंगा है। विगत महीने के पूर्व से नगर परिषद के स्वच्छता सेनानी बेतिया को स्वच्छ बनाने का अभियान चला रहे हैं। सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने कहा कि यह अभियान कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बरकरार रहने तक जारी रहेगा। क्योंकि सेनेटाइजेशन और उम्दा साफ सफाई ही इसके संक्रमण को रोकने का सबसे कारगर उपाय है।उन्होंने सभी वार्ड जमादारों को मास्क और हैंड  सेनेटाइजर का वितरण किया। बेतिया नगर परिषद के 39 वार्ड के सभी वार्ड जमादार को नगर परिषद कार्यालय में चार्जेबल बैटरीयुक्त ओपरेटेड सेनिटाइजर स्प्रे मशीन

उपलब्ध करा दिया गया है। सभी वार्ड में कीट नाशकों का छिड़काव किया जाना है। नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने सफाईकर्मी व वार्ड जमादार को सभी वार्डों में सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सेनेटाइजेशन, सोसल डिस्टेन्स और उम्दा सफाई ही संक्रमण को रोकने का सबसे कारगर उपाय है। बेतिया नगर परिषद में स्वचालित स्प्रे मशीन वितरण शुक्रवार को किया गया, इस दौरान नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया, कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय, कनीय अभियंता सुजय सुमन, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य छोटे सिंह, रमाकांत महतो, जवाहीर प्रसाद, पार्षद शम्भू शर्मा, अश्विनी कुमार, पार्षद प्रतिनिधि तंजीर आलम, केशव राज सिंह, रिंकी गुप्ता, एनामुल हक उपस्थित रहे।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना संक्रमण को लेकर गर्भवती महिलाएं तनाव से रहें  दूर , बरते सावधानियां
Next articleबैंकों में उड़ाई जा रही है लॉक डाउन की धज्जियां ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here