मदरलैंड संवाददाता,
भारत नेपाल सीमा पूर्वी चंपारण
मोतीहारी : इंडो नेपाल सीमा/ घोड़ासहन (पूर्वी चम्पारण):-थाना क्षेत्र के भेलवा बाजार में स्थित एसबीआई सीएसपी केन्द्र में बीते शुक्रवार को 83 हजार रुपये की लूट के मामले में शामिल 4 अपराधियों को पुलिस ने घटना के 48 घण्टे के बाद हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तार चार अपराधियों में से दो की पहचान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र हसनपुर बैरिया निवासी चन्द्रभूषण कुमार उर्फ छोटू एवं अजित आनन्द उर्फ बिट्टू तथा दो की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र दीपहि निवासी श्यामल कुमार व बिट्टू कुमार के रूप मे किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते रविवार की दोपहर दो बजे गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के श्रीपुर पुरनहिया रेलवे गुमटी के निकट कुछ अपराधी किसी व्यवसायी से लूट पाट करने के लिए इकट्ठा हुए है।जिसके बाद पुलिस बल द्वारा उक्त जगह छापेमारी की गई जहां उक्त चारो अपराधी पकड़े गए।वहीं दो अपराधी लूट में प्रत्युक्त अपाचे व डिस्कवर बाइक को लेकर भागने में सफल रहे।गिरफ्तार अपराधियों से तलाशी के दौरान 315 बोर का एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बीते 15 मई को भेलवा बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी केन्द्र से 83 हजार रुपए की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने भागे हुए अपने दोनो साथियों के नाम का खुलासा किया है।जिसे पुलिस गुप्त रख घटना में इस्तेमाल दोनो बाइक व भागे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष श्री मिश्रा के अलावे पुअनि मनोज कुमार, मटरू यादव, एएसआई उमेश कुमार गुप्ता व पुलिस बल शामिल थे।
गिरफ्तार अपराधियों में चन्द्रभूषण सिंह उर्फ छोटू बीते वर्ष 29 जून को कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार से हुई 2.30 लाख के लूट मामले में घटना में प्रत्युक्त चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ था।जो इसी वर्ष होली के पूर्व जेल से जमानत पर बाहर निकला था।वही गिरफ्तार अजित आनन्द उर्फ बिट्टू बीते वर्ष 28 दिसम्बर को ढाका थाना क्षेत्र के करसहिया पेट्रोल पंप पर नोजल मैन को गोली मारकर हुई एक लाख रुपये के लूट मामले में वांटेड था।जो पुलिस के डर से फरार चल रहा था।वही पकड़े गए दोनो अपराधियों की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गौरलतब है कि बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के भेलवा बाजार स्थित मुकेश कुमार के एसबीआई सीएसपी केन्द्र से अपराधियों ने बन्दूक व चाकू के नोक पर 83 हजार रुपये की लूट कर ली थी।भागते समय अपराधियो द्वारा एक राउंड हवाई फायरिंग भी की गई थी।