मदरलैंड संवाददाता, मशरक(सारण)।
मशरक(सारण)। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व पुलिस हाइवे मशरक छपरा महम्मदपुर सड़क पर सघन वाहन चेकिंग चला रहे थे तभी सामने से मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को देख भागने लगा । पुलिस दल ने पीछा करना शुरू किया तो मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जप्त मोटरसाइकिल पर 375 एमएल इम्पिरियल ब्लू अग्रेजी शराब 40 बोतल बरामद किया। पुलिस ने जप्त मोटरसाइकिल और शराब को थाना लाकर मामले की जांच कर रही है