नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर निर्माण भवन नई दिल्ली स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रांगण में कोरोना में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मृत्यु को प्राप्त चिकित्सकों की याद में पौधारोपण किया। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण समय में चिकित्सकों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। चिकित्सक का कार्य हर समय महत्वपूर्ण होता है। लेकिन जिस तरह से कोरोना के इस महामारी में सभी चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों ने कार्य किया है और लगातार कर रहे हैं। यह अतुलनीय है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने महान चिकित्सक व पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ बिधानचंद्र राय जी की स्मृति को नमन किया। यह दिवस डॉ राय के जन्मदिन पर मनाया जाता है।

Previous articleमीडियाकर्मी समाज के परिवर्तन एजेंट हैं, उन्हें लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए: स्वास्थ्य मंत्रालय
Next articleकिसी भी आय वर्ग के सभी नागरिक भारत सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण के हकदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here