मदरलैंड संवाददाता, बगहा
वैश्विक महामारी में एक तरफ वातावरण शांत होने से जंगलों की रौनक के साथ-साथ नदियों की पानी निर्मल तथा नीले रंग की हो गई है। जो सैकड़ों वर्ष पूर्व में देखने को मिलती थी। आज जबकि  एन एच 727 बगहा बेतिया मुख्य मार्ग के डुमरिया पिपरिया के बीच सड़क के किनारे बने ईंट उद्योग तथा हॉट मिक्स प्लांट के चिमनी से काला धुआं के निकलने से महज 200 मीटर की दूरी पर बेलवा डुमरिया स्थित गांव के लोगों में धुएं से दम घुटने का मामला प्रकाश में आया है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हॉट मिक्स प्लांट में सड़क निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाला मिटेरियल को मिक्स करने के लिए प्लांट के भट्ठी में रद्दी चमड़ा
 जलाने की शिकायत मिली है। ठीक उसी हॉट मिक्स प्लांट के पूर्व दिशा के कुछ ही दूरी पर अवस्थित ईट उद्योग की चिमनी से लगातार काला धुआं के निकलने से अगल बगल के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि लोगों की कपड़े तक काला धब्बा का होना इसका बेहतर सबूत है। वही लोगों के द्वारा इस पर नियंत्रण रखने के लिए चिमनी तथा हॉट मिक्स प्लांट के कार्यकर्ताओं से कई बार कहने पर भी बरसों से टालमटोल किया जाता रहा है। बता दें कि   बाल्मीकि नगर व मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग डुमरिया पिपरिया के बीच बनी चिमनी एवं हॉट मिक्स प्लांट से लगातार जानलेवा धुआं निकलना इस बात की सबूत है कि इसके आगे सरकारी मशीनरी तथा प्रशासन बिल्कुल अनदेखी करते हुए सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। जबकि इस सड़क मार्ग से पश्चिम चंपारण जिला के जिला पदाधिकारी ,बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी सहित राज्य सरकार के कई नामी-गिरामी मंत्री व विधायक सांसद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही रहती है। साथ ही  चिमनी की  धुआ निकलने से गांव के लोग  काफी प्रभावित हुए हैं। वही ग्रामीणों का आरोप है कि इस धुआं की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से विफल है। अब देखना है कि इसकी रोकथाम करने के लिए सरकार की अगला कदम क्या होती है।

Click & Subscribe

Previous articleनई राजनैतिक पार्टी राष्ट्रीय जन जन पार्टी का एलान
Next articleकालाबाजारी के अनाज से लदा ट्रैक्टर जप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here