ग्वालियर  दतिया में रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से घायल हुईं चिरूला थाना प्रभारी भूमिका दुबे की हालत तीन दिन बाद भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें सोमवार को ग्वालियर से दिल्ली के वैदांता हॉस्पीटल रैफर कर भर्ती कराया गया है। सिर और शरीर में गंभीर चोट होने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार २७-२८ मार्च की रात ११ बजे ग्वालियर झांसी हाइवे पर पेट्रोलिंग करते वक्त बड़ौनी तिराहे की तरफ से तीन पहिए पर आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बोलेरो में टक्कर मार दी थी जिससे बोलेरो में सवार चिरूला थाना प्रभारी भूमिका और ड्राइवर व आरक्षक राजीव घायल हो गए थे। दोनों घायलों को झांसी रैफर किया गया था। जहां से रविवार को थाना प्रभारी को झांसी से ग्वालियर और सोमवार को ग्वालियर से दिल्ली रैफर कर दिया गया।

Previous articleआज से चलेगी गतिमान एक्सप्रेस
Next articleम‎हिंद्रा ईकेयूवी 100 147 किमी की रेंज तय करने में सक्षम भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here