मदरलैंड संवाददाता,
सुगौली :पू च:-स्थानीय पुलिस ने सोमवार को थानाक्षेत्र के छपवा चौक स्थित एक कबाड़ की दुकान में छापेमारी की है। यहां बताते चलें कि पंन्द्रह मई की रात में पुलिस ने स्थानीय एच पी सी एल की उपक्रम चीनी मिल से चुराते गये लगभग सत्ताईस अट्ठाइस क्वींटल लोहे की पत्तियों को चीनी मिल के बांउड्री के पिछे से बरामद किया था।मामले में मिल के सुरक्षा कर्मियों को नामजद करते हुए मिल प्रबंधन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कबाड़ दुकान में छापेमारी की गयी थी। लेकिन जांच पड़ताल में कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में चीनी मिल से लोहा चुराने वालों को कानून के शिकंजे में कसा जायेगा।