चीन के झिंजियांग इलाके में शुक्रवार सुबह बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह लगभग 5 बजे आए इन भूकंप के झटकों की तीव्रता 6.4 मापी गई है। चीनी मीडिया के मुताबिक, ये झटके झिंजियांग इलाके के यूतियान क्षेत्र के समीप आए हैं। इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ है, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ताजा जानकारी के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित बताया गया है। बता दें कि यूतियान क्षेत्र, नक्शे के हिसाब से भारत से कुछ ही दूरी पर स्थित है। हालांकि, भारत के इलाकों में भूकंप का कोई असर नहीं पड़ा है। उल्लेखनीय है कि झिंजियांग वो क्षेत्र है, जहां चीन ने उइगर मुस्लिमों को बंदी बनाया हुआ है। जो लद्दाख क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित है जिस जगह अभी भारत और चीन के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीते दिनों मैक्सिको में जोरदार भूकंप आया था, रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता सात से भी अधिक दर्ज की गई थी। मैक्सिको के भूकंप में 5 लोगों की जान चले गई थी किन्तु चिंता की बात ये थी कि अभी भी मैक्सिको और आसपास के क्षेत्रों में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि काफी लंबे वक्त के बाद इतना बड़ा भूकंप आया था।

Previous articleमुश्किलों से लड़कर हासिल होने वाली जीत इतिहास रचती है : रहेमदन लाल
Next articleसंकट में लोगों की सहायता करने के लिए बना PMNRF : जेपी नड्डा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here