टोरंटो । अमेरिका की नाक के नीचे चीनी सैनिक युद्धाभ्यास करने वाले थे, लेकिन तभी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का प्लान धरा रह गया। टॉप सीक्रेट दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि वर्ष 2019 में चीनी सेना और कनाडा की सेना के बीच सर्दियों के मौसम में युद्धाभ्यास की योजना बनी थी। यह युद्धाभ्यास होने ही वाला था कि कनाडा के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जोनाथन वेंस ने योजना को रदद कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक टॉप सीक्रेट दस्तावेजों से पता चलता है कि जनरल वेंस के चीनी सेना के साथ अभ्यास की योजना को रद करने के बाद वैश्विक मामलों के मंत्रालय को अपने कदम पीछे खींचने पडे़ थे। साथ ही चेतावनी दी थी कि पीएलए इस दो कनाडाई लोगों की गिरफ्तारी के बदले के रूप ले सकती है। सरकारी दस्तावजों के मुताबिक वर्ष 2019 में जनरल वेंस के सैन्य अभ्यास को रदद करने के बाद भयभीत हो गए थे।
दस्तावेजों में कहा गया है कि अमेरिका ने भी संयुक्त अभ्यास पर चिंता जातकर कहा था कि इससे चीन को फायदा हो सकता है। वर्ष 2019 में कनाडा के उप विदेश मंत्री इआन शुगर्त ने कहा था, ‘क्या कनाडा को चीन के साथ सैन्य संबंधों को काफी हद तक कम कर देना चाहिए? चीन इस मेंग वानझाऊ मामले में बदले की कार्रवाई के रूप में ले सकता है।’ एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि जनरल वेंस ने अमेरिका के अनुरोध पर चीन के साथ अभ्यास और सभी तरह के सैन्य संवाद को रदद कर दिया था। उधर, सेना के चीन के साथ सैन्य अभ्यास को रदद कर देने पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भड़क गए थे। हालांकि जनरल वेंस ने वुहान में चल रहे मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में कनाडा के सैनिकों को हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी।