पूर्वी लद्दाख l में सीमा को लेकर बीते कई महीनों से जारी सैन्य गतिरोध के बीच भारत ने एक बार फिर चीन को कड़ा संदेश दिया है। यूरोपीय देशों की यात्रा पर आए विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने साफ कर दिया कि भारत अपनी क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। भारत का यह रुख ऐसे समय आया है, जब चीन से कमांडर स्तर की वार्ता का आठवां दौर शुरू होने जा रहा हैै और 10 नवंबर को पीएम मोदी का जिनपिंग से सामना होगा।

नेपाल को साधना जरूरी
सीमा पर चीन से तनातनी के बीच बाकी पड़ोसियों से द्विपक्षीय रिश्तों को बेहतर बनाने के मकसद से भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नेपाल पहुंचे हैं। पिछले कुछ महीनों से नेपाल और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए थे और ऐसे में जनरल नरवणे की यात्रा को रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। तीन दिवसीय दौरे पर काठमांडो पहुंचे जनरल नरवणे ने नेपाली सेना प्रमुख थापा से द्विपक्षीय हितों को बढ़ाने और दोनों देशों की सेनाओं के बीच मौजूदा दोस्ती को और प्रगाढ़ बनाने पर बातचीत की।

स्कूल खोलने की जल्दी न हो
आंध्र प्रदेश में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दो नवंबर को स्कूल पुन: खोल दिए जाने के तीन दिन बाद करीब 262 छात्र और 160 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। विदेशों से भी ऐेसी ही खबरें आई हैं। इस बीच यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेेजों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। अभी कोरोना का खतरा बना है। लिहाजा स्कूल-कॉलेज खोलने की जल्दी नहीं करनी चाहिए।

बुजुर्गों की दशा
वरिष्ठ नागरिक, नौकरियों से रिटायर हुए लोग या उम्र के कारण अब आगे और काम नहीं कर पाने वाले लोग यानी देश की बुजुर्ग आबादी आज जिस हाल में है, उसे संतोषजनक कतई नहीं कहा सकता है। खासतौर से बात जब आर्थिक सुरक्षा की आती है तो मामला गंभीर चिंता पैदा करता है। देश में बुजुर्गों की हालत पर विश्वसनीय शोध अध्ययन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदा-कदा मीडिया में आने वाली रिपोर्ट या आलेखों के आधार पर ही एक सामान्य-सा अनुभव यह बनता है कि बुजुर्ग आबादी के संकट गहराते जा रहे हैं। वैसे लोकतांत्रिक व्यवस्था वाली सरकारें समय-समय पर बुजुर्गों के कल्याण की चर्चा करती रही हैं।

Previous articleअमेरिका में बाइडेन सरकार ?
Next articleपटाखों पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले से कारोबारी नाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here