लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का कहर आज हर किसी के लिए घातक बनता जा रहा है वहीं घातक कोरोना वायरस चीन में कहर बढ़ा रहा है। वहीं वायरस की चपेट में आने से हुबेई प्रांत से 25 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 132 पहुंच गया है। जहां यह भी कहा जा रहा है कि इससे 6 हजार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

मिली जानकरी के अनुसार स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 10 दिनों में महामारी अपने चरम पर पहुंच सकती है। जिससे बड़े पैमाने पर हताहतों की संख्या में इजाफा हो लकता है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार तक 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कोरोनो वायरस के कारण निमोनिया के 5,974 मामलों की पुष्टि हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस बीमारी से कुल 132 लोगों की मौत हुई है।

जअकेले वुहान के हुबेई प्रांत में मंगलवार तक 125 लोगों की मौत के साथ 3,554 मामलों की पुष्टि की गई है। इसमें से 1 हजार 239 मरीजों की हालते बेहद गंभीर बनी हुई है जबकि हुबेई में ही कोरोना वायरस के 840 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इससे ये पता चलता है कि वायरस यहां कितनी तेजी से फैल रहा है। स्थानीय अधिकारियों की रिपोर्टों के अनुसार, कोरोना वायरस से मरने वाले ज्यादातर मरीजों की की उम्र 60 साल से ऊपर थी।

Previous articleपूर्व मंत्री सरयू राय और मोहन भागवत की मुलाकात पर सियासी हलचल तेज
Next articleआईसीसी अंडर-19 विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारत ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीमें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here